गिरिडीह में डुमरी के एनएच-19 रांगामाटी के पास दो ट्रकों के बीच में टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है।
.
दरअसल, आगे चल रहे ट्रक के अचानक रुकते ही पीछे आ रहे ट्रक में उसमें टक्कर मार दी। हादसे में पीछे का ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी होकर केबिन में फंस गया।
इसमें स्थानीय लोगों और अन्य ड्राइवर के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। वहीं, घटना के बाद आगे चल रहा ट्रक को ड्राइवर लेकर भागने में सफल रहा।