Two tractors loaded with illegal sand seized | अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त: पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की कार्रवाई, दो दिनों में 3000 सीएफटी बालू को किया जब्त – Chaibasa (West Singhbhum) News


पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन अवैध बालू निकालने और उसे बेचे जाने को लेकर काफी सख्त है। अधिकारी ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध बालू लाते वाहनों को पकड़ रही है। अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी की अगुवाई में स्थानीय बंगालटाड़ व उलीडीह में अवैध ब

.

वहीं आज अहले सुबह अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी एवं अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में छापेमारी करते हुए बालू का अवैध परिवहन करते हुए चक्रधरपुर के जुगीबेडा गांव दो ट्रैक्टर को भी पकड़ा है। पकड़े गए ट्रैक्टर को चक्रधरपुर थाना के हवाले किया गया है। माइनिंग ऑफिसर को कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

दो दिनों में 3 हजार सीएफटी बालू जब्त

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दो दिन पहले ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी,अंचलाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी को लेकर टास्क फोर्स का गठन कर अवैध बालू पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बालू के अवैध भंडारण व परिवहन पर रोक लगाते हुए। वाहनों को जब्त कर रही है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी की ओर से मामला भी दर्ज किया गया है। प्रशासन द्वारा किए जा रहा है कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *