गर्मी में भीड़ नियंत्रण के लिए समस्तीपुर के रास्ते दो अन्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। समस्तीपुर से मुबंई के लिए शुक्रवार से ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा कोलकाता, सरहिंद और हावड़ा के लिए ट्रेनें चलाई जाएगी।
.

समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़।
समस्तीपुर से 28 जून तक चलेगी
01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से प्रत्येक गुरुवार को दिन के 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
शुक्रवार यह ट्रेन समस्तीपुर से रात के 11.20 बजे खुलकर रविवार को 7.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। मुंबई की ओर से यह ट्रेन 27 जून तक और समस्तीपुर से 28 जून तक चलेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पं दीन दयाल, प्रयागराज, छिवकी के रास्ते चलेगी। यहां बता दें कि अभी मंडल में मुंबई के लिए एक मात्र ट्रेन पवन एक्सप्रेस है। जो कई महीन आगे तक फुल है।

स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री।
समस्तीपुर के रास्ते चलेगी सहरसा-सरहिंद ट्रेन
05565/05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन अगामी 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से समस्तीपुर के रास्ते हर गुरुवार को शाम 19.30 बजे खुलकर शनिवार को सरहिंद पहुंचेगी। जबकि सरहिंद से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिन के 2 बजे खुलेगी। इसका परिचालन 29 जून तक होगा।
बतादें कि मंडल में 12 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें पहले से चल रही है। स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन मिल रहा है। इच्छुक यात्री रिजर्वेशन करा सकते हैं।