Two students got selected in Jharkhand Volleyball State Team | दो छात्रों का झारखंड वॉलीबॉल स्टेट टीम में हुआ चयन: 22 को हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का करेंगे प्रतिनिधित्‍व – latehar News


विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र अंकित कुमार और कक्षा 9वीं के छात्र सागर कुमार का चयन स्‍कूल गेम्‍स फेडेरेशन (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित वॉलीबॉल झारखंड स्टेट टीम के लिए किया गया है।

लातेहार जिला मुख्‍यालय के जिला स्‍टेडियम के पास स्थित जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ठ विद्यालय (एसओई) के छात्र न सिर्फ शिक्षण में वरन खेलकूद में भी आगे हैं। विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र अंकित कुमार और कक्षा 9वीं के छात्र सागर कुमार का चयन स्‍कूल गेम

.

दोनों छात्र झारखंड की टीम के साथ रांची से हैदराबाद रवाना हो चुके हैं। विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने इसे विद्यालय के गर्व की बात बताया। उन्‍होंने कहा कि यह न सिर्फ स्‍कूल बल्कि पूरे लातेहार के लिए सौभाग्‍य की बात है कि यहां के छात्रों को झारखंड का प्रतिनिधित्‍व करने का अवसर मिला है।

उन्होंने इसका श्रेय दोनों खिलाड़ियों के मेहनत को दिया और कहा कि अगर मन में कुछ करने की ठान ली जाए तो सफलता अवश्‍य मिलती है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र शशि कुमार का चयन एसजीएफआई द्वारा कबड्डी झारखंड स्टेट टीम के लिए किया गया था। शशि कुमार ने गत दिनों तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्‍व कर जिले का नाम रौशन किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *