Two special trains were run for Jhansi and Prayagraj | झांसी और प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाईं: गर्मी की छुट्टी में वेटिंग बढ़ने पर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को दी राहत – Gujarat News

02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल के 26 फेरे चलेंगे।

गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है, ऐसे में उत्तर भारत जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग सूची बढ़ रही है। इसे देखते हुए पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी, सूबेदारगंज (प्रयागराज) के लिए विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का

.

ट्रेन संख्या 02200 स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार बांद्रा टर्मिनस से 5.10 बजे चलेगी और अगले दिन 5 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02199 स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक हर गुरुवार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 16:50 बजे चलेगी और अगले दिन 16.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी 2-3, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन संख्या 02200 यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ़, चाचुरा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशन पर रुकेगी।

04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल के 26 फेरे चलाए जाएंगे ट्रेन संख्या 04126 सुपरफास्ट स्पेशल 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर मंगलवार बांद्रा टर्मिनस से 11:15 बजे चलेगी और अगले दिन 17 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04125 सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार सूबेदारगंज से 5:20 बजे चलेगी और अगले दिन 9:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन संख्या 04126 यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशन पर रुकेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *