Two smugglers arrested with 2 kg ganja in Bettiah | बेतिया में दो किलो गांजा के साथ दो तस्कर अरेस्ट: सूचना पर रेल पुलिस ने की कार्रवाई, नेपाल से दिल्ली लेकर जा रहे थे गांजा – Bettiah (West Champaran) News

रेल पुलिस ने छापेमारी कर मुजफ्फरपुर-बेतिया रेखखंड के सुगौली रेलवे स्टेशन से दो किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 40 हजार रुपया कीमत बताया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर मझौलिया थाना

.

इधर मंगलवार शाम रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेल एसपी को गुप्ता सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नेपाली गांजा का खेप सुगौली रेलवे स्टेशन से सप्तक्रांत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास जाने वाला है। सूचना के आधार सुगौली रेल पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पीठू बैग में छुपाकर रखे गए दो किलो गांजा के साथ जमादार व रौनक को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजा को दिल्ली इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के समीप संजू कुमार उर्फ अन्ना व उसके साढु कार्तिक को ITO थाना के अन्ना देना था। रेल DSP ने बताया कि दोनों के विरुद्ध FIR दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में रेल इंस्पेक्टर शरद कुमार, PTC संजय कुमार रजक शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *