Two sides clashed with sticks and shovels over a land dispute. | जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और फावड़े: मडियाहूं में सुर्ती बना रहा मजदूर भागा, पांच लोग पीटे गए, अस्पताल पहुंचे – Mariahu News

रोहित कुमार पटेल | मडियाहूँ6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के पाली गांव में पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी, फावड़े और ईंट से हमला कर रहे हैं। यह विवाद पुश्तैनी आबादी की विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था।

बरसठी थाना पुलिस ने प्रथम पक्ष के वादी विवेक तिवारी की तहरीर पर संतोष तिवारी निवासी पाली और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें धारा 1914(2), 191(3), 115(2), 118(1), 125, 352, 351(3), 110 बीएनएस शामिल हैं।

इस मारपीट में प्रथम पक्ष के विवेक तिवारी सहित पांच लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष संतोष तिवारी की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर उस पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, इसी विवाद को लेकर दो दिन पहले संतोष तिवारी निवासी पाली, थाना बरसठी, जौनपुर के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत माननीय न्यायालय में चालान किया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *