Two sides clashed over farm land. | खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में लाठीबाजी: मुरैना के बरबासिन गांव का मामला, छह लोग घायल, क्रॉस केस दर्ज – Morena News


मुरैना के सुमावली क्षेत्र के बरबासिन गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। पुराने झगड़े के चलते दोनों तरफ से लाठियां चलीं। इस मारपीट में दोनों ओर से तीन-तीन लोग घायल हो गए। घायलों का मेडिकल करवाकर उन्हें जौरा अस्पताल में

.

पुरानी रंजिश के चलते हुआ फिर विवाद सुमावली विधानसभा के बरबासिन गांव में खेत की मेड़ को लेकर मुकेश गुर्जर और रामधन गुर्जर के बीच पहले से विवाद चल रहा था। आज शाम करीब 5 बजे फिर से झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने लाठियां निकाल लीं और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों ओर से कुल छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।

क्रॉस मामला दर्ज एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने बताया कि बरबासिन गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। मामला मामूली था, लेकिन दोनों तरफ से लोगों ने लाठियां निकाल लीं और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों ओर से तीन-तीन लोग घायल हुए हैं। इसलिए पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया है। मामले की जांच देवगढ़ थाना प्रभारी कर रहे हैं। घायलों में मुकेश गुर्जर, रामधन गुर्जर, बबलू गुर्जर, रामफल गुर्जर और दो अन्य लोग शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *