भोजपुर जिले के धोबहां थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार की देर शाम नए रोड पर पानी डालने के विवाद में गांव के दबंगों ने मुखिया पति समेत दो लोगों को बेहरमी से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बा
.
जख्मियों में इजरी पंचायत के धोबहां थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्व भुनेश्वर दुबे के 40 वर्षीय पुत्र हरी शंकर दुबे एवं उनका दोस्त तेज़ नारायण दुबे के 33 वर्षीय पुत्र शिव शंकर दुबे है। हरिशंकर डूबे इजरी पंचायत के मुखिया इंदु देवी के पति है।

मारपीट में दो जख्मी,एक की हालत नाजुक।
क्या है पूरा मामला
जख्मी शिव शंकर दुबे ने बताया कि उनके गली के रोड को लेकर कई सालों से विवाद चला रहा था लेकिन काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद अपने गली के रोड का नया निर्माण मुखिया फंड से कराया जा रहा था। इसी बीच जब मजदूर बोरिंग से नए बने रोड पर पानी पटा रहे थे ।
तभी उक्त लोग आकर मजदूरों को समरसेबल से पानी पटाने के लिए मना कर दिया गया। जिसके बाद मैं और मुखिया पति हरी शंकर दुबे जब मौके पर पहुंचकर अभी मामले को समझ रहे थे। इसी बीच हम लोगों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया गया।
तभी मैंने कहा कि समरसेबल हमारे दादा जी का लगाया हुआ और पानी पटाने के बाद सड़क मजबूत होगा और फायदा आप सभी को मिलेगा। उसके बावजूद भी पड़ोसी नहीं माने । इसके बाद उनके द्वारा जान लेवा हमला करते हुए रायफल के बट से हम दोनों को बेहरमी से पीटा गया।
मैं तो मौके पर ही बेहोश हो गया था। इसके बाद अन्य ने हम लोगों जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही इस मामले में जख्मी हरी शंकर ने दुबे ने आरोपी लगाया है कि मारपीट के दौरान उनके गर्दन से करीब दो लाख की कीमत की सोने की सिकड़ी भी छीन लिया गया है । मामला शांत होने के बाद दोनों जख्मियों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है।