डूबने वाले बच्चों में सैफ (16) और आमिर (12) हैं, जो ममेरे भाई हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
पलामू जिले के मेदिनीनगर में कोयल नदी में नहाते समय दो नाबालिग डूब गए। घटना शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला की है। डूबने वाले बच्चों में सैफ (16) और आमिर (12) हैं, जो ममेरे भाई हैं।
.
एक किसी तरह किनारे पर पहुंचा
घटना गुरुवार शाम की है। तीन भाई रोज की तरह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे बकरी चराने गए थे। नदी में नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए। एक भाई किसी तरह बाहर निकल आया। उसने घर जाकर घटना की जानकारी दी।
नदी में एक स्कूली छात्र डूब गया था
सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी खबर दी गई। नदी के बहाव वाले क्षेत्र में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। पिछले साल भी इसी नदी में एक स्कूली छात्र डूब गया था। उसका शव दो दिन बाद सिंगरा क्षेत्र में मिला था।