Two friends going from Lucknow to Jharkhand died | लखनऊ से झारखंड जा रहे दो दोस्तों की मौत: पंचर पिकअप का टायर बदलते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर,1 घायल – Barabanki News

सरफराज वारसी | बाराबंकी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे नेशनल हाईवे-731 पर चिलूला गांव के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ से झारखंड जा रहे पांच दोस्तों की पिकअप वैन का अचानक टायर पंचर हो गया। टायर बदलते समय पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक शिवम (निवासी सुल्तानपुर), चांद बाबू (निवासी हुसैनाबाद) और अफजार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उनके दो अन्य साथी तैयब और नवीन, जो वाहन से थोड़ी दूरी पर खड़े थे, बाल-बाल बच गए।

तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चांद बाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवम और अफजार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में शिवम ने दम तोड़ दिया।

कोतवाली हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मृतक चांद बाबू का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिवम की मौत ट्रामा सेंटर लखनऊ में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *