Two died in a road accident in Basia | बसिया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत: एक ही बाइक पर तीन लोग थे सवार, हादसे में घायल एक की स्थिति गंभीर – Gumla News


बसिया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

गुमला में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस रफ्तार की कहर से ज्यादातर युवा पीढ़ी इसके चपेट में आ रहे हैं। इसी क्रम में रविवार की शाम को बसिया प्रखंड क्षेत्र में हादसा हुआ। अज्ञात वाहन के कुचलने से सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर

.

घटना में मृतकों कि पहचान कोनबीर नवाटोली निवासी रिकेश पवन टोपनो (24) एवं कोनबीर खड़िया टोली निवासी गुलशन करकेट्टा (27)के रूप में हुई हैं वहीं कोनबीर नवाटोली निवासी ब्रिजीट कुल्लू (35) गंभीर रूप से घायल हैं।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 3 बजे की है। तीनों होरनेट बाइक से लोंगा कि ओर जा रहे थे। जिन्हें अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी। जिससे सभी बीच सड़क पर ही गिर गए। जिसके बाद दो युवकों के ऊपर वाहन के चक्के चढ़ गए। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

मौके पर पहुंचे बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। नाराज लोग हाथों हाथ मुआवजे कि मांग एवं अज्ञात वाहन का पता लगा कर चालक कि गिरफ़्तारी कि मांग पर अड़े रहे। वही घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *