Two died due to lightning in Bilaspur | बिलासपुर में आकाशीय बिजली से दो की मौत: देवी दर्शन करने गए थे श्रद्धालु, अंधड़ के साथ हुई बारिश, बादल गरजते ही गिरी गाज, पांच श्रद्धालु घायल – Bilaspur (Chhattisgarh) News

बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी रविवार को भनवारटंक स्थित मरहीमाता देवी दर्शन करने के लिए गए थे। इसी दौरान आंधी

.

जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के ग्राम दैजा निवासी अश्वनी रजक (36) पिता बहोरन रजक अपने गांव के ही रामचंद साहू (20) पिता बिहारी साहू समेत 30 लोग रविवार को पिकअप में सवार होकर भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने केक लिए गए थे। सभी श्रद्धालु दोपहर में मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन करने के बाद पिकनिक मनाने के लिए गए थे।

जंगली क्षेत्र में मौसम बदलते ही गिरी आसमानी बिजली।

जंगली क्षेत्र में मौसम बदलते ही गिरी आसमानी बिजली।

आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच गिरी गाज
इस दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं, आसमान में गरजना के साथ बिजली चमकने लगी। सभी श्रद्धालु आसपास ही थे। इस दौरान आकाशीय बिजली ने श्रद्धालुओं को चपेट में ले लिया। इस घटना में दो लोग बुरी तरह से झुलस गए और पांच अन्य श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी वहां के लोगों ने बेलगहना चौकी पुलिस को दी। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए कोटा स्थित अस्पताल भेजा गया।

देवी दर्शन करने गए थे श्रद्धालु।

देवी दर्शन करने गए थे श्रद्धालु।

दो की मौत, पांच का इलाज जारी
गाज की चपेट में आए सभी लोगों को इलाज के लिए कोटा अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान अश्विनी रजक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं रामचंद साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, कृष्णा, अजय विश्वकर्मा, अभय रजक, दीपक यादव, भैरव यादव को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *