मृतकों की पहचान विशाल कुमार (12) और विक्रम (7) के रूप में की गई।
गिरिडीह में शुक्रवार को हदहदवा नदी के गहरे पानी में डूबने दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों ही सगे भाई थे और धनबाद से परिवार संग धनवार के घोड़थंबा ओपी स्थित हदहदवा नदी के पास पिकनिक मनाने पहुंचे थे। परिजनों को बिना बताए दोनों नहाने के लिए पानी में उतरे औ
.
मृतकों की पहचान विशाल कुमार (12) और विक्रम (7) के रूप में की गई। पूरा परिवार नदी तट पर पिकनिक मनाने में मशगूल था। इसी बीच दोनों मासूम कब नदी में नहाने घुसे किसी को पता ही नहीं चला।
एंबुलेंस के पास जुटी लोगों की भीड़।
पिता समेत पूरा परिवार नदी की ओर भागा
जब दोनों बच्चों ने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तब पिता समेत पूरा परिवार नदी की ओर भागा। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। घटनास्थल कोडरमा और गिरिडीह जिला का सीमावर्ती इलाका है।