हाथरस1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के महौं पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान मोहब्बतपुरा गांव निवासी भानु प्रताप उर्फ छोटा (25) पुत्र योगेंद्र बघेल के रूप में हुई है।
शनिवार की शाम 7 बजे के लगभग भानु प्रताप महौं गांव से कुछ सामान लेकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भानु प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। बताया गया कि भानु अविवाहित था और पेशे से ड्राइवर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
