मृतक सुनीत भगत की फाइल फोटो। (फाइल)
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में देवाकी पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सरंगो चटकपुर निवासी 25 वर्षीय सुनीत भगत की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
घायलों में ईटकीरी निवासी 15 वर्षीय करम पाल उरांव, सरंगों नवा टोली निवासी अमन तुरी और मोहित तुरी शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनीत भगत को मृत घोषित कर दिया। करम पाल और अमन तुरी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुनीत भगत और करम पाल एक बाइक पर सवार होकर अपनी मौसी से मिलने घाघरा गए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर अमन तुरी और मोहित तुरी सवार थे।
देवाकी पेट्रोल पंप के पास सुनीत ने अपनी बाइक पेट्रोल पंप की ओर मोड़ी, तभी पीछे से आ रही अमन की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।