एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि आरोपियों के बारे में एसपी को गुप्त सूचना मिली थी।
सदर थाना की पुलिस ने शहर के इस्लामपुर में छापामारी कर दो ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से लगभग 38 ग्राम ब्राउन शुगर और 1000 रुपए नगद बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य करीब सवा लाख रुपए है।
.
गिरफ्तार आरोपियों में राजा कॉलोनी गुमला निवासी मोहम्मद शाहनवाज खान और मोहम्मद अकील अहमद शामिल है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने गुरुवार को बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आजाद बस्ती स्थित एक जर्जर मकान में कुछ लोग बैठकर ब्राउन शुगर पी रहे हैं। साथ ही ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में राजा कॉलोनी गुमला निवासी मोहम्मद शाहनवाज खान और मोहम्मद अकील अहमद शामिल है।
मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मोहम्मद शाहनवाज खान को पकड़ा, जिसके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। साथ ही 1000 रुपए नकद मिले। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मो. अकील अहमद को उसके घर से पकड़ा और तलाशी के दौरान 23 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।