Two arrested in priest’s house robbery case | पुजारी के घर डकैती मामले में दो गिरफ्तार: एक देशी कट्टा, एक पिस्टल बरामद; घटना की रात ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ा था – Giridih News


गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जमशेदपुर के रहने वाले रोहित कुमार शर्मा उर्फ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा शामिल है।

गिरिडीह में राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चंद्रिका पंडित राजधनवार थाना क्षेत्र के धनवार बाजार स्थित राजा मंदिर के पुजारी हैं। 31 दिसंबर की रात उनके घर पर डकैती हुई थी।

.

गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें जमशेदपुर के रहने वाले रोहित कुमार शर्मा उर्फ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा शामिल है। इन दोनों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और चार हजार रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है।

ग्रामीणों ने की थी दो आरोपियों की पिटाई

31 दिसंबर की रात को चंद्रिका पंडित के घर अचानक सात अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुस गए। एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाते हुए डकैती की घटना को अंजाम देकर भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी दो अपराधियों को पकड़ लिया। इनकी पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *