Two arrested for robbing a female doctor | महिला डॉक्टर से लूट करने वाले दो गिरफ्तार: घर जाते वक्त हुई थी घटना, आरोपियों पर 16 मुकदमें दर्ज – Lucknow News


कृष्णानगर में महिला डॉक्टर का पर्स लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार। महिला सीएचसी सरोजिनी नगर में तैनात है। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे घर लौटने के दौरान स्प्रिंग डेल स्कूल के पास ने लुटेरे पर्स छीनकर भाग गए थे।

.

स्प्रिंग डेल स्कूल के पास हुई घटना

लोकबंधु अस्पताल कैंपस में रहने वाली पूर्णिमा धुसिया डॉक्टर हैं। वह सरोजनीनगर सीएचसी में तैनात हैं। पूर्णिमा ने बताया शनिवार को घर जाने के लिए ऑटो बुक की थी।

कृष्णा नगर इलाके में स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल के पास पहुंची थी। तभी ऑटो के पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ गए और उनके हाथ से बदमाश ने पर्स छीन लिया।पीड़िता कुछ समझ पाती इसके पहले ही लुटेरे भाग निकले। महिला ने पुलिस को बताया, पर्स में बैंक की पास बुक, चाभियां, स्टैथोस्केप और नकद थे। पुलिस ने मामले में ओशोनगर कृष्णानगर निवासी नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान और कृष्णागर निवासी शैलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ जीतू पुत्र सुन्दरलाल को गिरफ्तार किया।

क्या था पूरा मामला

कृष्णा नगर इलाके में स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल के पास पहुंची थी। तभी ऑटो के पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ गए और उनके हाथ से बदमाश ने पर्स छीन लिया। पीड़िता कुछ समझ पाती इसके पहले ही लुटेरे भाग निकले। महिला ने पुलिस को बताया, पर्स में बैंक की पास बुक, चाभियां, स्टैथोस्केप और नकद थे। पीड़िता ने शनिवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *