शाजापुर जिले की मक्सी पुलिस ने सोमवार को 11 महीने पहले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूट मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। एसपी ने इस मामले में बदमाशों को पकड़ने पर 10 हजार र
.
थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया 29 जनवरी को फरियादी अरविन्द पाल के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल और बाइक छीन ली थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी आसिफ पिता राजु धनिया जाति मुसलमान (19) निवासी रामपुरा थाना सिटी कोतवाली जिला अशोक नगर और इसके सहयोगी नाबालिग बालक को पकड़ा गया है।
आरोपियों के कब्जे से लूटा गया ओप्पो कम्पनी का मोबाइल जिसकी कीमत 10 हजार है और स्पलेण्डर बाइक बरामद की गई है। इन बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।