Two accused arrested for setting model’s car on fire | मॉडल की कार में आग लगाने वाले दो आरोपी अरेस्ट: मॉडल का पूर्व प्रेमी निकला मुख्य आरोपी, GPS ट्रैकिंग करने और उत्पीड़न का भी आरोप – Gujarat News

सूरत में एक मॉडल की मर्सिडीज कार में आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य साजिशकर्ता आरोपी मितेष जैन मॉडल का पूर्व प्रेमी रह चुका है। मितेष के इशारे पर ही उसके दोस्त सचू राय और तनिष जैन ने मर्सिडीज कार में आग लगाई थी। दोनो

.

मॉडल ने मितेष पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था

मॉडल की कार में आग लगवाने वाला मुख्य आरोपी मितेष जैन।

मॉडल की कार में आग लगवाने वाला मुख्य आरोपी मितेष जैन।

पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में मॉडल ने कहा है कि व्यापारी मितेष जैन ने उसे पहले प्रेमजाल में फंसाया था। जबकि वह पहले से शादीशुदा था और यह बात उसने छिपा रखी थी। शादी की सच्चाई सामने आने के बाद मॉडल ने उससे दूरी बना ली थी। इसी बात से नाराज मितेष ने फर्जी आईडी बनाकर निजी फोटो अपलोड करने और उसकी तीनों गाड़ियों में चोरी-छिपे जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी लगवा दिया था। मॉडल ने यह भी आरोप लगाया है कि मितेष उसे एसिड अटैक की धमकी भी दे चुका है।

एक के बाद एक तीन कारों में लगाई थी आग

मितेष के इशारे पर ही उसके दोस्त सचू राय और तनिष जैन ने मर्सिडीज कार में आग लगाई थी।

मितेष के इशारे पर ही उसके दोस्त सचू राय और तनिष जैन ने मर्सिडीज कार में आग लगाई थी।

गेल कॉलोनी में मॉडल के घर की पार्किंग में खड़ी लग्जरी मर्सिडीज को आग लगा दिया गया था। इस घटना से एक हफ्ते पहले मॉडल के जीजा की गाड़ी को भी स्कूटी सवार लोगों ने जला दिया था। इससे पहले पांडेसरा में उनके जीजा की क्रेटा कार जलाई गई थी। मॉडल ने दोनों घटनाओं में एक ही व्यक्ति या गैंग के शामिल होने की आशंका जताई थी।

मॉडल ने यह भी बताया कि पहले भी मितेष ने उनकी एक कार पर उत्तर प्रदेश में पथराव करवाया था। उसने यह भी बताया कि साल 2024 में वह अपने दोस्तों के साथ कहीं बैठी थीं, तभी मितेष वहां आ गया और बंदूक दिखाकर उन लोगों को धमकाया। इस दौरान बचाव में फायरिंग की घटना भी हुई थी। फिलहाल पुलिस मॉडल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *