रिंग रोड पर आज महज चार घंटे के भीतर दो सड़क हादसे हो गए।
अहमदाबाद में एसपी रिंग रोड पर आज महज चार घंटे के भीतर दो सड़क हादसे हो गए। जिस जगह हादसे में दंपति की मौत हुई, वहां से 500 मीटर की दूरी पर ही दूसरा हादसा हुआ। इसमें एक आइसर ने लोडिंग टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और टेंपो ने साइकि
.

ट्रक के नीचे आने से दंपती के चीथड़े उड़ गए।
ट्रक का टायर लुढ़का तो उड़ गए शरीर के परखच्चे सुबह-सुबह वस्त्राल रिंग रोड पर पंजरापोल इलाके के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार कांतिभाई रावजीभाई पटेल (उम्र 62) और दक्षाबेन कांतिभाई पटेल (उम्र 60) करीब 100 फीट दूर जा गिरे। ट्रक का टायर दंपत्ति के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दंपत्ति मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। लोगों ने यह भी बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त ट्रक ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

तीन छात्रों में से एक के सिर में चोट लगी।
दोनों पति-पत्नी सिर्फ भगवान में लीन थे: हादसे में मारे गए कांतिभाई और दक्षाबेन पटेल के दामाद भरतभाई पटेल ने कहा कि कांतिभाई एक स्कूल में नौकरी करते थे। सेवानिवृत्ति के बाद दोनों भगवान में ही लीन हो गए थे। आज भी धनुरमास पर हर दिन की तरह सुबह-सुबह गुरुकुल स्थित स्वामीनारायण मंदिर की आरती से लौटते समय हादसा हो गया।