Two absconding accused of Arvind murder case arrested | सागर में पुरानी रंजिश में पीट-पीटकर युवक की हत्या: मोतीनगर पुलिस ने फरार दो आरोपी पकड़े; वारदात में शामिल छह आरोपी अब जेल में – Sagar News


पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी।

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हुई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में कुल छह आरोपी शामिल थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दो अन्य आरोपी कम

.

धारदार हथियारों से की थी हत्या

घटना 9 अगस्त की है, जब अरविंद अहिरवार और उसका छोटा भाई साहब अहिरवार अपने घर के बाहर मंदिर के पास बैठे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उन पर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। हमले में अरविंद को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसका भाई साहब गंभीर रूप से घायल हुआ।

6 लोगों को बनाया आरोपी

घायल साहब अहिरवार की शिकायत पर मोतीनगर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने पहले आरोपी जीवनलाल, प्रभुदास, अर्जुन और बाबू अहिरवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

वारदात में शामिल कमलेश अहिरवार (40) और छोटू उर्फ तेजभान अहिरवार (23), दोनों निवासी संत रविदास वार्ड, घटना के बाद से फरार थे। पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार को उनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भी जेल भेज दिया गया।

हथियार भी जब्त, थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई तलवार और खपचा (कैंची) भी बरामद कर ली गई है। अब इस मामले के सभी छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल भेजे जा चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *