- Hindi News
- Tech auto
- TVS Orbiter Price 2025; Electric Scooter Specifications & Features Explained
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टीवीएस मोटर ने आज (28 अगस्त) अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च कर दिया है। आईक्यूब और टीवीएस X के बाद भारत में ये कंपनी का तीसरा ई-स्कूटर है। कंपनी का दावा है नया स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 158km (IDC रेंज) चलेगा। टीवीएस ने बैटरी पैक या मोटर के आकार का खुलासा नहीं किया है।
इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। यह अब टीवीएस का सबसे किफायती ई-स्कूटर है। ऑर्बिटर की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है और इसे 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसका मुकाबला एथर रिज्टा से रहेगा। टीवीएस ने इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

डिजाइन: 6 कलर ऑप्शन के साथ एयरोडायनामिक डिजाइन
टीवीएस ने ऑर्बिटर को रोजमर्रा के सफर को नया अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बहुत ज्यादा डिजाइनिंग एलिमेंट्स नहीं हैं और यह साफ-सुथरे डिजाइन के साथ प्रैक्टिकल दिखता है।
- बॉक्सी बॉडी पैनल और एक लंबे वाइजर के साथ यह बॉक्सी स्टाइलिंग वाला ई-स्कूटर आईक्यूब जैसा ही दिखता है लेकिन उससे पतला और अधिक एयरोडायनामिक है।
- फ्रंट एप्रन पर LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) और हैंडलबार पर एक LED हेडलैंप माउंटेड है। फ्रंट एप्रन शार्प और प्लेन है रियर में कॉम्पैक्ट टेललाइट मिलेगी।
- स्कूटर की सीट 845mm लंबी और फ्लैट है, जो राइडर और पिलियन दोनों के लिए आरामदायक है। 290mm का स्ट्रेट फुटबोर्ड लेग रूम और यूटिलिटी को बढ़ाता है।
- ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और 34 लीटर का बूट स्पेस ऑर्बिटर को रोजमर्रा के यूज के लिए कंफर्टेबल बनाता है, हालांकि प्लास्टिक बॉडी थोड़ी सस्ती फील दे सकती है।
- ई-स्कूटर 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, मार्शियन कॉपर, कॉस्मिक टाइटेनियम और स्टेलर सिल्वर शामिल है।
कुल मिलाकर, इसका डिजाइन यूथ और डेली यूज के लिए ठीक है, लेकिन प्रीमियम लुक की उम्मीद करने वालों को थोड़ा निराश कर सकता है।

