TS Singhdev has praised OP Choudhary and Vishnudev Sai Chhattisgarh Government Ambikapur Medical College approved Rs 109 crore | टीएस सिंहदेव ने विष्णुदेव-चौधरी की तारीफ की: सियासी विरोधी ने फैसले को सराहा क्योंकि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को 109 करोड़ मिले – Raipur News

कांग्रेस के सीनियर नेता उप-मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित मंत्री ओपी चौधरी की तारीफ की है। उन्होंने खुलकर सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं का आभार जताया है। भाजपा के सियासी विरोधी सिंहदेव की खुलकर इन नेताओं के प्र

.

दरअसल दिसंबर 2023 का एक पत्र भी सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा था कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट में 109 करोड़ की जरुरत है बजट बढ़ने की वजह से। यह राशि स्वीकृत करने की मांग सिंहदेव ने बजट 2024 -25 के लिए की थी । इसके बाद यह स्वीकृति अब मिली तो सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव और वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी का धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे लिखा- क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनने से इलाके के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

जवाब में मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर सिंहदेव को टैक किया। मंत्री ने इस स्वीकृति को लेकर लिखा- धन्यवाद टी एस सिंहदेव जी… हम सामूहिक प्रयास से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।

ये है स्वीकृति के आदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के बचे निर्माण के कामांे के लिए 109 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। बीते डेढ़ सालों से बजट की कमी से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण रुका हुआ था। अब बजट स्वीकृत होने से अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा होगा। आम आदमी को सुविधा मिलेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *