Trump Urges Zelensky to Accept Russia’s Terms; Warns of Ukraine Destruction | जेलेंस्की से बोले ट्रम्प- यूक्रेन को तबाह कर देगा रूस: पुतिन की शर्तें मानो और युद्ध खत्म करो; यूक्रेनी मोर्चे के नक्शे भी फेंकें


वॉशिंगटन डीसी10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प और जेलेंस्की ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को व्हाइट हाउस में बंद कमरे में मुलाकात की। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

ट्रम्प और जेलेंस्की ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को व्हाइट हाउस में बंद कमरे में मुलाकात की। (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से रूस की शर्तें मानने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन ने ऐसा नहीं किया तो, पुतिन उसे तबाह कर देंगे। यह जानकारी फाइनेंशियल टाइम्स ने रविवार को दी।

व्हाइट हाउस में शुक्रवार को बंद दरवाजों के पीछे हुई बैठक के दौरान ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन को पूरे पूर्वी डोनबास को रूस को सौंप देना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में ट्रम्प ने यूक्रेनी सैन्य मोर्चे के नक्शे फेंक दिए।

रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग कई बार झगड़े जैसी स्थिति में पहुंच गई, जिसमें ट्रम्प लगातार गुस्से में बोलते रहे और गालियां देते रहे।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस बैठक से एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को ट्रम्प से फोन पर डोनबास को सौंपने की बात कही थीं। पुतिन ने ट्रम्प को बताया था कि अगर यूक्रेन डोनबास को सौंप देता है तो उसे बदले में खेरसान और जपोरेजिया के कुछ हिस्से वापस कर दिए जाएंगे।

इससे पहले 2024 में पुतिन ने पूरे डोनबास, खेरसान और जपोरेजिया पर कब्जा मांगा था। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक आखिर में जेलेंस्की ने ट्रम्प को मनाकर मौजूदा सीमा पर युद्ध को रोकने पर सहमति बनाई।

बंद कमरे में बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच लंच टेबल पर द्विपक्षीय बैठक हुई।

बंद कमरे में बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच लंच टेबल पर द्विपक्षीय बैठक हुई।

हथियार मांगने व्हाइट हाउस पहुंचे थे जेलेंस्की

जेलेंस्की व्हाइट हाउस इस उम्मीद में पहुंचे थे कि उन्हें हथियार मिलेंगे ताकि वे युद्ध जारी रख सकें। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति शांति समझौते पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे।

जेलेंस्की ने रूस से लड़ने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से टॉमहॉक मिसाइलें मांगी। हालांकि, ट्रम्प ने इसे लेकर हिचकिचाहट जताई।

ट्रम्प ने कहा- मैं चाहता हूं कि यूक्रेन को कभी टॉमहॉक की जरूरत ही न पड़े। हालांकि, जेलेंस्की ने टॉमहॉक के बदले में यूक्रेन में बने हजारों ड्रोन देने की डील रखी। इस पर ट्रम्प ने हामी भरी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देना दोनों देशों के तनाव को और बढ़ाएगा।

ट्रम्प का दावा- यूक्रेन जंग खत्म करवा सकते हैं

ट्रम्प और जेलेंस्की ने बैठक से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए। ट्रम्प ने एक बार फिर से कहा कि वह जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करके जंग खत्म करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पुतिन के साथ आगामी हफ्तों में बुडापेस्ट में होने वाली समिट एक ‘डबल मीटिंग’ होगी, जहां वे पुतिन और जेलेंस्की से अलग-अलग मिलेंगे, लेकिन दोनों राष्ट्रपति आपस में सीधे मुलाकात नहीं करेंगे।

ट्रम्प ने खुद को मीडिएटर (मध्यस्थ) बताते हुए कहा, ‘ये दोनों नेता एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। ऐसे में वे सबकुछ ठीक करना चाहते हैं।’

ट्रम्प बोले- हम अपने हथियार खुद बनाते हैं

ट्रम्प ने टॉमहॉक मिसाइल और ड्रोन की अदला-बदली पर कहा- हम अपने ड्रोन खुद बनाते हैं, लेकिन हम दूसरों से भी ड्रोन खरीदते हैं और वे (यूक्रेन) बहुत अच्छे ड्रोन बनाते हैं।

जब एक पत्रकार ने ट्रम्प से पूछा कि क्या अमेरिका, यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देगा जिससे वह रूस में हमले कर सके।

इस पर उन्होंने माना कि यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देना रूस के साथ युद्ध में तनाव को बढ़ाएगा, लेकिन फिर भी उन्होंने इस मुद्दे पर जेलेंस्की के साथ चर्चा करने की इच्छा जताई।

ट्रम्प बोले- जेलेंस्की ने बहुत मुश्किलें झेली हैं

ट्रम्प ने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत मुश्किलें झेली हैं। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या शांति समझौते के लिए यूक्रेन को अपनी जमीन रूस को देनी पड़ेगी, तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया। ट्रम्प ने कहा- युद्ध बहुत मुश्किल है। आप सब कुछ जानते हुए भी कुछ नहीं जानते।

पहले ट्रम्प ने इस मुद्दे पर अलग-अलग बयान दिए थे:

  • अगस्त में पुतिन से मिलने से पहले उन्होंने कहा था कि युद्ध खत्म करने के लिए जमीन की अदला-बदली जरूरी हो सकती है।
  • सितंबर में उन्होंने दावा किया था कि यूक्रेन रूस के कब्जे वाले सभी इलाकों को वापस जीत सकता है।

————————-

यह खबर भी पढ़ें…

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंचे:ट्रम्प के साथ लंच किया; रूस-यूक्रेन की जमीन अदला-बदली पर ट्रम्प खामोश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की 17 अक्टूबर को अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने पहुंचे। ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह ट्रम्प की तीसरी अमेरिका यात्रा थी। जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में लंच किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *