Trump signs US Big Beautiful Bill Update | ट्रम्प ने बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए: अब अमेरिकियों को कम टैक्स देना होगा; इसी बिल को लेकर ट्रम्प से भिड़े थे मस्क


वॉशिंगटन डीसी48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिल पर साइन करने के बाद ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा जीत रहा है। वादे किए, वादे निभाए। - Dainik Bhaskar

बिल पर साइन करने के बाद ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा जीत रहा है। वादे किए, वादे निभाए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 जुलाई को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए। इसके साथ ही यह बिल अब कानून बन गया है।

इस बिल पर साइन करने के लिए खास सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान आसमान में स्टेल्थ B-2 बॉम्बर्स के साथ कई फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी।

यह बिल कल अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) से पास हुआ। बिल के सपोर्ट में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला।

ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था। इसी बिल को लेकर ट्रम्प और इलॉन मस्क ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।

यह बिल 3 दिन पहले ही अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के मामूली अंतर से पास हुआ था। उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बिल को लेकर निर्णायक वोट डाला था।

मस्क ने ट्रम्प के बिल को पागलपन बताया था

इलॉन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की एक बार फिर से आलोचना की थी। मस्क ने शनिवार को X पर लिखा था- ‘ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’

मस्क ने कहा, ‘यह पूरी तरह पागलपन से भरा और विनाशकारी है। यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा।’ मस्क ने पिछले महीने इस बिल को लेकर ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

ट्रम्प ने कहा था- सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा

मस्क के इस ट्वीट के बाद ट्रम्प ने कहा था- अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए, तो उनको अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।

ट्रम्प के कहा कि सब्सिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट, सैटेलाइट लॉन्च होंगे।

ट्रम्प ने दावा किया कि मस्क को सरकारी सब्सिडी के तौर पर इतना पैसा मिला है, जितना शायद किसी और को नहीं मिला। उन्होंने सुझाव दिया कि DoGE इस मामले की डिटेल जांच करे। इससे देश का पैसा बचेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं EV मैंडेट के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां अच्छी हैं, लेकिन हर इंसान को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है।

ट्रम्प ने मस्क को पागल बताया था, तो मस्क बोले ट्रम्प एहसान फरामोश

ट्रम्प और मस्क के बीच 5 जून को बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर बहस तब शुरू हुई जब ट्रम्प ने मीडिया से बात करते हुए मस्क को लेकर नाराजगी जताई थी।

ट्रम्प ने कहा था, ‘जब हमने अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी। मैं इलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है।’

इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा, ‘मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते।’ उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी।

इसके बाद ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा- ‘जब मैंने उनका EV मैंडेट (कानूनी आदेश) वापस लिया तो मस्क पागल हो गए।’ ट्रम्प ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *