- Hindi News
- International
- Trump Announced Trade Deal With Japan, Said Japan Will Invest ₹46 Lakh Crore In America; Will Pay 15% Tariff
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की उच्च-स्तरीय बैठक में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
भारत ने सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा- संयुक्त राष्ट्र के 80 वर्ष पूरे होने पर, इस बात पर विचार करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की भावना को किस हद तक साकार किया गया है।
हरीश ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा- इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoJK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। मिशन के लक्ष्य पूरे होने के बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई बंद कर दी गई।
उन्होंने दुनियां में बढ़ते संघर्षों पर बात की और कहा कि गैर-राज्य तत्व, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ ही सीमा पार से धन, हथियार, आतंकियों की ट्रेनिंग और कट्टर विचारधाराओं का प्रसार हो रहा है।
हरीश ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी होगी। पाकिस्तान प्रतिनिधि ने सिंधु जल संधि पर भारत के कदमों को अफसोसजनक और अनुचित बताया। इस पर तंज कसते हुए हरीश ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच स्पष्ट अंतर है।
एक ओर भारत है, जो एक परिपक्व लोकतंत्र, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज है। दूसरी ओर पाकिस्तान है, जो कट्टरता, आतंकवाद और IMF से बार-बार कर्ज लेने में डूबा है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प ने जापान के साथ ट्रेड डील की घोषणा की, कहा- जापान अमेरिका में ₹46 लाख करोड़ निवेश करेगा; 15% टैरिफ देगा

डोनाल्ड ट्रम्प फरवरी में व्हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मिले थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापान के साथ एक बड़े ट्रेड डील की घोषणा की है। डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा- मैंने इतिहास के सबसे बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह शायद जापान के साथ सबसे बड़ा समझौता है।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कहा- जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर (लगभग 46 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करेगा। साथ ही जापान 15% रेसिप्रोकल टैरिफ को लागू करने पर सहमत हुआ है।
ट्रम्प ने इसे अमेरिका के लिए बेहद फायदेमंद करार देते हुए कहा कि इससे लाखों नई नौकरियां पैदा होंगी और कुल प्रॉफिट का 90 प्रतिशत अमेरिका को मिलेगा।
जापान, अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। ट्रम्प ने बताया कि जापान अपनी अर्थव्यवस्था को अमेरिकी सामान के लिए खोलेगा। इनमें कार, ट्रक, चावल और कृषि उत्पाद शामिल हैं।
हालांकि, जापान ने अमेरिका के साथ समझौता होने की पुष्टि अभी तक नहीं की है। अमेरिकी आयात पर जापान में कितना टैरिफ लगेगा, यह स्पष्ट नहीं है।
हाल ही में ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि अगर एक अगस्त से पहले जापान के साथ समझौता नहीं होता तो उस पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
इससे जापान की ऑटो इंडस्ट्री को राहत मिलेगी, जो देश में 8% नौकरियों के लिए जिम्मेदार है। टैरिफ 25% से घटकर 15% होने की खबर से जापानी ऑटो कंपनियों के शेयरों में उछाल आया और निक्केई 225 इंडेक्स 1% से अधिक बढ़ा।
यह समझौता फिलीपींस, इंडोनेशिया, यूके और वियतनाम के साथ हाल के समझौतों के बाद आया है। ट्रम्प ने फिलीपींस और इंडोनेशिया के लिए 19% टैरिफ की घोषणा की है।