Truck overturned Chandigarh-Shimla four-lane Solan traffic divert Himachal | चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर पलटा ट्रोला: दूसरा ट्रक भी चपेट में आया, हाईवे वाहनों के लिए बंद, ट्रैफिक डायवर्ट किया गया – Solan News

सोलन के शमलेच में फोरलेन पर पलटा ट्रोला, जिसने फलों से लदे एक ट्रक को भी चपेट में लिया

हिमाचल प्रदेश की राजधानी को जोड़ने वाले चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन के शमलेच में आज (शुक्रवार) सुबह एक ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पलटने के बाद यह ट्रोला अपनी लेन से दूसरी लेन में जा पहुंचा। इससे दूसरी लेन पर शिमला साइड से चंडीगढ़ जा रहा प्लम से लदा

.

इस हादसे के बाद फोरलेन की एक लेन वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। इसके बाद फोरलेन का ट्रैफिक वाया बड़ोग डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि चंडीगढ़ से शिमला जाने वाली लेन पर ट्रैफिक चल रहा है।

शमलेच में ट्रोला पलटने से क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियां

शमलेच में ट्रोला पलटने से क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियां

सपरून चौक से वाया बड़ोग भेजे जा रहे वाहन

शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन सपरून चौक से ही बड़ोग होते हुए भेजे जा रहे है। पुलिस के अनुसार, ट्रक में बड़ी मात्रा में सरिया होने की वजह से फोरलेन बहाली में वक्त लगेगा। हालांकि सरिया और गाड़ियों को हटाने का काम चल रहा है। सरिए से लगा ट्रोला चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहा था। जैसे ही सपरून चौक पर पहुंचा, यह पलट गया।

सोलन के शमलेच में ट्रोला पलटने से क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियां

सोलन के शमलेच में ट्रोला पलटने से क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियां

प्लम लेकर चंडीगढ़ जा रहे ट्रक को चपेट में लिया

यह ट्रोला प्लम लेकर चंडीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक पर जा गिरा। इससे दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। दूसरे ट्रक में लदा लाखों रुपए का प्लम भी बर्बाद हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *