Truck loaded with goods looted, driver taken hostage | माल से भरा ट्रक लूटा, ड्राइवर को बंधक बनाया: पुलिस से 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार, ट्रक खोलकर बेचने की थी योजना – Bhopal News


छोला थाना पुलिस ने माल सहित ट्रक लूटने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों ने 56 क्विंटल लोहे की चादर से भरे एक ट्रक को लूट लिया और ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लिया। कुछ देर बाद ट्रक ड्राइवर को झाड़ियां में फेंक कर यह आरोपी भाग गए। पुलिस

.

यह थी शिकायत

फरियादी सर्जन पाल जो कि नरसिंहगढ निवासी हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्रायवरी का काम करते हैं तथा वर्तमान मे नेहरूद्दीन की गोल्डन ट्रांसपोर्ट की गाडी चलाता हैं जून को ट्रक लेकर टिम्बर मार्केट छोलामंदिर स्थित लोहे की चादर की फैक्ट्री। पर गए। जहां पर ट्रक मे 56 क्विंटल लोहे की चादर लोड कर रात करीब 10:30 बजे अपना ट्रक सीमेन्ट गोदाम के पास रोड किनारे खडा कर ट्रक मे बैठकर मोबाइल चला रहा था कि ट्रक की दोनो ओर से दो दो लड़के आये और मुझे मारपीट करने लगे एक लडके फनर से मुझे गले एंव सीने मे चोट पहुँचाई सभी ने मुझे पकडकर हाथ पैर बांध दिये तथा मुह मे कपडा भर दिया उसके बाद वे लोग ट्रक को चलाकर भानपुर तरफ चल दिये मुझे खेजडा के आम रास्ते झाडी मे फेंक दिया, मेरा पर्स जिसमे मेरे दस्तावेज एंव नगदी 1,700 रुपए रखे थे, एंव ट्रक जिसमे 56 क्वटल लगभग लोहे की चादरे भरी थी कुल कीमती 11,50000 रुपए लूट कर ले गये।

फिर पकड़ा आरोपियों को

पुलिस ने सूचना के तत्काल बाद ही घटना स्थल टिम्बर मार्केट से भानपुर चौराहे तक के कैमरे तलाश किये, जिसमे ट्रक जाता हुआ दिखाई दिया, कैमरो की चैन तैयार की गई , मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभिषेक पंथी निवासी रायल सिटी औकार सेवनिया के घर पर लूटे गई लोहे की चादरे रखी हुई है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुँचकर अभिषेक पंथी को पकडकर हिकमत अमली से पूछताछ की जिसने अपने साथी कृष्णकुमार अहिरवार उर्फ भूरा निवासी शंकर नगर छोला, पवन धाकड निवासी विश्वकर्मा नगर, हेमराज अहिरवार निवासी नगर निगम कालोनी छोला, तथा विशाल अहिरवा निवासी नगर निगम कालोनी छोलामंदिर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि लूटी गई लोहे का चादरे जो मेरे घर पर रखी, जिन्हे बाद मे बैचकर पैसे आपस मे बांटना तय हुआ है, ट्रक से चादरे उतारने के बाद ट्रक को खोलकर उसके पार्ट्स बैचने के लिये कृष्णकुमार अहिरवार एंव पवन धाकड लेकर गये हैं। जो कोकता बायपास पर ट्रक खोल रहे है एवं जिस फनर से ड्रायवर को मारा था, वह हेमराज के पास है एंव ड्रायवर के पास से मिला पर्स एंव नगदी 1,700 रूपये विशाल अहिरवार के पास है। इस प्रकार फरियादी सर्जन पाल से लूटा गया ट्रक जिसमे लोहे की 56 क्वटल चादर, जिसकी कुल कीमती 11,50,000 रुपए बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *