पुलिस ने लगातार दस दिनों तक सूरत से हजीरा हाईवे पर आरोपी को पकड़ने के लिए मेहनत की।
सूरत के हजीरा पोर्ट से विदेशी मटर चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ड्राइवर पोर्ट से रूसी मटर से भरा ट्रक लेकर फरार हो गया था। सूरत पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और मालिक को पकड़ने के प्रयास शुरू किए, जिसमें उन्हें 10 दिनों बाद सफलता मिली है। हजीरा पुलिस
.
आरोपी 8,43,530 रुपए कीमत की 25.180 टन रशियन मटर लेकर भाग गया था। पुलिस ने हजीरा से भुज तक 700 किलोमीटर के रास्ते में 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने लगातार दस दिनों तक सूरत से हजीरा हाईवे पर आरोपी को पकड़ने के लिए मेहनत की।
हर टोल नाके पर ट्रक की नंबर प्लेन बदली आरोपी ने हर टोल टैक्स पर ट्रक का अलग-अलग नंबर दिखाकर भुज तक का सफर तय किया। पुलिस ने होटलों, टोल टैक्स, दुकानों और हाईवे के शॉपिंग सेंटर्स के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए भुज तक पहुंच बनाई। आरोपी अब्दुल मजीद इब्राहिम सुमरा ने पोर्ट से एक दूसरे ट्रक के ड्राइवर के जरिए अपने ट्रक में माल लोड करवाया था।
मुख्य आरोपी ट्रक मालिक गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी के ट्रक में माल लोड करवाने के लिए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसे वांटेड घोषित किया गया है। पुलिस ने आरोपी द्वारा की गई धोखाधड़ी के सारे सबूत जब्त कर लिए हैं। जांच की जा रही है कि आरोपी ने विदेशी मटर किसे बेचने की योजना बनाई थी।