Truck collides with bike; teacher dies | ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर; शिक्षक की मौत: लातेहार में स्कूल जाने के दौरान हादसा, पुलिस ने चालक को ट्रक के साथ पकड़ा – latehar News


लातेहार में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर; शिक्षक की मौत

लातेहार शहर के किनामाड़ स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। मृतक का नाम संजय सिंह है। वह पलामू के सुदना के रहने वाले थे। लातेहार प्रखंड के कुंदरी विद्यालय में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार संजय अपने मोटरसाइकिल से स

.

ट्रक के साथ चालक धराया

घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दो किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, इस घटना के सूचना मिलते ही कई शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *