Truck bought a month ago stolen in Balod | बालोद में एक महीने पहले खरीदी ट्रक चोरी: 13 किमी दूर जंगल में मिली, वायरल फोटो देख राहगीरों ने दी सूचना, 6 टायर गायब – Balod News

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ट्रक चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दल्लीराजहरा में एक महीने पहले खरीदी गई ट्रक को चोरों ने बीती रात चोरी कर लिया। सुबह जब मालिक ने ट्रक गायब देखी तो सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल कर दी। 4 घंटे बाद 13 किमी

.

दरअसल पूरा मामला रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि का है। दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 26 निवासी दीपक सिंह साहू 9 जून को राजनांदगांव से ट्रक (क्रमांक CG 04 MH 8808) एक ट्रांसपोर्टर से खरीदी थी। ट्रक की बॉडी कटवाकर उपयोग में लाने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान वह चोरी हो गई।

एक महीने से रेलवे रोड पर खड़ी थी ट्रक

ट्रक मालिक दीपक सिंह ने बताया कि, उन्होंने ट्रक को करीब एक महीने से दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट के पास खड़ा किया था। रविवार रात 13 जुलाई को अज्ञात चोरों ने ट्रक चोरी कर ली।

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रक की तस्वीर पोस्ट की। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दल्लीराजहरा से लगभग 13 किलोमीटर दूर भैंसबोड़ के आगे जंगल के पास ट्रक लावारिस हालत में खड़ी मिली। लेकिन उसके 6 चक्के गायब थे।

ट्रक ले नहीं जा सके चोर, तो टायर ही खोल ले गए

दल्लीराजहरा के शेखर गुप्ता ने बताया कि, पहले नगर में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं आम थीं। लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि भारी वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं। चोर ट्रक लेकर भाग नहीं सके, तो उसके टायर ही निकाल ले गए। इस घटना से ट्रक मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

इस मामले पर दल्लीराजहरा टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। ट्रक मिल गई है। लेकिन उसके चक्के गायब हैं। जल्द ही चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *