Trouble due to rain. The pipeline got uprooted at many places due to water coming over the bridge | बारिश से परेशानी . पुल के ऊपर पानी आने से पाइप लाइन कई जगह से उखड़ गई – Bastar News


.

शहर में सोमवार शाम से पेयजल की सप्लाई बंद है। सोमवार को डंकिनी नदी में बाढ़ का पानी आ गया था। कई घंटे तक पानी रहने से पुल के ऊपर बिछाई गई पाइप लाइन कई जगह से टूट गई, जिसकी वजह से शहर में पानी की सप्लाई सोमवार शाम से बंद हो गई। डंकिनी नदी में फिल्टर प्लांट है। यहीं से पूरे शहर के 15 वार्डों में पानी की सप्लाई की जाती है।

सोमवार से शहर में पानी की सप्लाई बंद होने के चलते शहर भर में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। शहर के सभी वार्डों में फिल्टर प्लांट से ही पानी की सप्लाई होती है। टैंकरों से भी शहर में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। शहर में हैंडपंप भी नहीं हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दो दिन लग सकते हैं पाइप लाइन ठीक होने में : नगरपालिका सीएमओ पवन मेरिया ने बताया पुल के ऊपर पानी के बहाव के साथ पेड़ बहकर आने से पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। मरम्मत में दो दिन लग सकते हैं।

बारिश से बदहाल हुई कई सड़क : बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश का पानी उतरने के बाद राहत मिली है पर कई सड़कें बारिश से प्रभावित हो गई हैं। दंतेवाड़ा से मसेनार सड़क कट गई है, कटेकल्याण में भी मारजूम सड़क कट गई है, अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग बारिश थमने के बाद भी बहल नहीं हो पाया है। पुलों के ऊपर बिछाए गए ओएफसी भी कई जगह टूटी सोमवार को जिले में आई बाढ़ से डंकिनी नदी में पानी के पाइप लाइन के साथ-साथ ओएफसी तार भी टूट गए हैं, दूसरे पुलियों के ऊपर बिछाए गए ओएफसी टूटने से कई गांवों में नेटवर्क की भी समस्या आ गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *