Triumph Speed Twin 1200 launched, starting price ₹ 12.75 lakh | ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹12.75 लाख: मॉडर्न क्लासिक लुक वाली बाइक में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर


नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपडेटेड स्पीड ट्विन 1200 को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में बाइक को रिवील किया था। यह 2 वैरिएंट- स्टैंडर्ड और RS में अवेलेबल है। बाइक की शुरुआती कीमत 12.75 लाख रुपए है और इसमें सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ रोड और रेन राइडिंग मोड भी मिलेंगे।

नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 में अब स्पीडमास्टर की तरह LED हेडलाइट, नई इंजन केसिंग और सस्पेंशन के लिए RSU के बजाय पीछे की तरफ इर्वेटेड शॉक एब्जॉर्बर और पतला एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट में तीन कलर (वाइट, रेड और सिल्वर), जबकि RS में दो कलर (ब्लैक और ऑरेंज) ऑप्शन मिलेंगे।

स्पीड ट्विन 1200 मॉडल में इंस्ट्रुमेंटेशन को भी बदल दिया गया है, जो ट्राइडेंट 660 जैसी LCD डिस्प्ले है। इसके साथ ही स्विचगियर ट्राइडेंट जैसा और एक USB-C चार्जिंग पोर्ट स्टैंडर्ड है। सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल मार्जोची फोर्क और ओहलिन्स शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए सुपरबाइक-स्पेक ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स और डिस्क ब्रेक से लैस है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *