Triumph Speed T4 premium bike gets cheaper by ₹ 18,000 | ट्रायम्फ स्पीड T4 प्रीमियम बाइक ₹18,000 सस्ती हुई: 398cc का पेट्रोल इंजन और इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन, हार्ले डेविडसन X440 से मुकाबला


नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी रेट्रो-स्टाइल वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल ट्रायम्फ स्पीड T4 की की कीमत में 18 हजार रुपए की कटौती कर दी है। क्लासिक लुक वाली इस बाइक की कीमत अब भारत में 1.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो गई है। बाइक 398cc के रिट्यून पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

नई कीमत पर स्पीड T4 350-500cc रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल सेगमेंट में बेहतर ऑप्शन बन गया है। अब यह कंपनी की ही ट्रायम्फ स्पीड 400 (2.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम) से 40 हजार रुपए सस्ती हो गई है, लेकिन इसमें कुछ फीचर्स कम मिलते हैं।

ऑल-LED लाइटिंग और 17-इंच के अलॉय व्हील नई ट्रायम्फ स्पीड T4 कंपनी की स्पीड 400 मोटरसाइकिल पर बेस्ड है और भारत में ये कंपनी की 400CC की मॉडर्न-क्लासिक लुक वाली तीसरी बाइक है। इसे स्पीड 400 में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पिछले साल सितंबर में उतारा गया था। यह नियो-रेट्रो रोडस्टर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, गुरिल्ला 450, हार्ले डेविडसन X440, जावा 42 FJ 350 को टक्कर देती है।

स्पीड T4 को नए ग्राफिक्स के साथ एक नए फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर के साथ ऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें कंफर्ट के लिए मोटे फोम वाली सीट, हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *