Tribute paid to the martyrs of Kargil by planting trees IN Sheikhupura | कारगिल के शहीदों को वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि: शेखपुरा के गिरिहिंडा पहाड़ जुटे लोग, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान चलाया – Sheikhpura News


गिरिहिंडा पहाड़ पर वृक्षारोपण कर शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि दी गई।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को शेखपुरा के ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ पर वृक्षारोपण कर शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरभ ने किया।

.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, आंवला, अमरूद, नींबू सहित कई फलदार पौधों का रोपण किया गया। मौजूद लोगों ने इसे जननी माँ और धरती माँ को समर्पित किया।

पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा शहीदों का सम्मान

सचिन सौरभ ने कहा कि यह पहल केवल पर्यावरण सुधार नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को सजीव रखने का संकल्प है। उन्होंने कहा, “जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा की, हम उनके सम्मान में प्रकृति की रक्षा कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि शेखपुरा का यह पहाड़ हरियाली विहीन है, जिसे हरा-भरा बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। पिछले वर्ष 15 सप्ताह तक चले अभियान में 5000 से अधिक पौधे लगाए गए थे, और इस वर्ष यह दूसरी कड़ी है।

समाज को दिया पर्यावरणीय चेतना का संदेश

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि यह अभियान प्रकृति से जुड़ाव और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बनता जा रहा है। वर्तमान में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और वनों की कटाई ने संतुलन बिगाड़ दिया है, जिसे दुरुस्त करना हर नागरिक का दायित्व है।

इस मौके पर वार्ड पार्षद महेश राम, पिंटू कुमार, शंकर कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू सम्राट, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, उदय कुमार सहित दर्जनों पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *