Trend of decline in market in January since last six years | छह साल से जनवरी में बाजार में गिरावट का ट्रेंड: वजह- विदेशी निवेशकों ने की भारी बिकवाली, 2024 में इक्विटी निवेशक 27% बढ़े

मुंबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले 6 साल से जनवरी महीने में शेयर बाजार में अमूमन गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बीते 10 साल में 7 मौकों पर जनवरी में निफ्टी नुकसान में रहा है। यह गिरावट मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली के चलते देखी गई। 2015 से लेकर 2024 के बीच 6 बार विदेशी निवेशक नेट सेलर्स रहे हैं। पिछले 10 साल जनवरी में निफ्टी का औसत रिटर्न 0.38% रहा है।

विदेशी निवेशकों ने बीते 3 साल जनवरी में पैसे निकाले पिछले 3 वर्षों में FII ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजार से 87,899 करोड़ रुपए निकाले। इससे पहले जनवरी 2016, 2017 और 2019 में भी FII नेट सेलर्स थे। हालांकि 2015, 2018, 2020 और 2021 के जनवरी में इन्होंने भारतीय शेयर में खरीदारी की थी।

घरेलू संस्थाओं ने 10 में से 7 साल निवेश बढ़ाया डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स(DII) जनवरी में 10 में से 7 मौकों पर शुद्ध खरीदार रहे। बीते 3 साल जनवरी में इन्होंने 87,899 करोड़ रुपए लगाए हैं। हालांकि 2015, 2020 और 2021 के जनवरी में ये नेट सेलर्स थे। वहीं, 2016 से 2019 तक 4 साल इन्होंने जनवरी में खरीदारी की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *