Transformer workshop built at a cost of 1.5 crores in jehanabad | डेढ़ करोड़ की लागत से बना ट्रांसफार्मर वर्कशॉप: जहानाबाद में रोजाना 8-10 ट्रांसफॉर्मर होंगे रिपेयर, अब नहीं जाना पड़ेगा गया – Jehanabad News


जहानाबाद में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। जिले में अब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगी। बिजली कार्यालय परिसर में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बने ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) का आज विधिवत उद्घाटन हुआ।

.

संयुक्त रूप से वर्कशॉप का उद्घाटन किया

गया के कार्यपालक अधीक्षण अभियंता संजय कुमार और जहानाबाद के कार्यपालक अभियंता मो. यासिर हयात ने संयुक्त रूप से वर्कशॉप का उद्घाटन किया। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि इस वर्कशॉप में रोजाना 8 से 10 ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की क्षमता है।

बिजली आपूर्ति में आती थी बाधा

अब तक खराब ट्रांसफॉर्मर को गया भेजना पड़ता था, जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा आती थी। उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी। वर्कशॉप शुरू होने से समय और खर्च दोनों की बचत होगी और उपभोक्ताओं को त्वरित बिजली सेवा मिल सकेगी।

उद्घाटन के साथ ही वर्कशॉप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *