एडीजी पुलिस मुख्यालय डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग की जिम्मेदारी मिली है।
आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन यादव सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शुक्रवार देर रात जारी के तबादला आदेश ए साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया गया है। मनोहर को यह एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू
.
इसके अलावा एडीजी पुलिस मैनुअल पीएचक्यू मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादला आदेश में एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली पदस्थ किया है।
डीपी गुप्ता को एक माह बाद नई जिम्मेदारी
परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हटाए गए आईपीएस अफसर डीपी गुप्ता को एक माह बाद राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले माह गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई काम नहीं था। अब उन्हें एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सर्विस मीट में हुई थी साइबर क्राइम पर चर्चा शुक्रवार से शुरू हुई आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ के बाद पुलिस अफसरों ने मॉडर्न पुलिस क्राइम को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया था और इस पर चर्चा हुई थी। इसमें बदलते वक्त के साथ बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया था। इसके बाद रात को गृह विभाग ने आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए और एडीजी साइबर के रूप में साईं मनोहर की पोस्टिंग कर दी गई।
यह खबर भी पढ़ें…
सीएम ने किया IPS सर्विस मीट का शुभारंभ
![आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ अवसर पर आईपीएस अधिकारियों के साथ फोटो सेशन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/gif-311738911221_1738951053.gif)
आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ अवसर पर आईपीएस अधिकारियों के साथ फोटो सेशन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दो दिनी आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस सर्विस मीट के दौरान एक्सपर्ट्स के प्रजेंटेशन के साथ मॉडर्न टेक्नाेलॉजी से क्राइम कंट्रोल करने पर दो पुलिस अधीक्षकों और एक सब इंस्पेक्ट के प्रजेंटेशन होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…