Train operation from Jaynagar to Ujjain | जयनगर से उज्जैन के लिए ट्रेन का परिचालन – Samastipur News

.

रेलवे लालकुआं और हावड़ा के मध्य तथा जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। यह ट्रेन समस्तीपुर-हाजीपुर-पा टलिपुत्र के रास्ते जयनगर से उज्जैन के लिए चलेगी। जानकारी के अनुसार 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआ ं स्पेशल- गाड़ी सं. 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल दिनांक 11, 18 एवं 25 जुलाई को लालकुआँ से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 09092 जयनगर-उज्जैन स्पेशल – यह स्पेशल 09 जुलाई (मंगलवार) को जयनगर से 22.05 बजे खुलकर 23.30 बजे दरभंगा, बुधवार को 00.25 बजे समस्तीपुर, 01.50 बजे मुजफ्फरपुर, 03.15 बजे हाजीपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 04.00 बजे दानापुर, 04.50 बजे आरा, 06.05 बजे बक्सर, 08.10 बजे डीडीयू, 11.00 बजे प्रयागराज, 15.15 बजे कानपुर, 19.10 बजे वीरगाना लक्ष्मीबाई (झांसी), रूकते हुए 05.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *