पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान नोवामुंडी प्रखंड के उटुबसूड गांव के सर्बिल टोला निवासी आशीष लागुरी (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
.
जानकारी के अनुसार, आशीष सुबह किसी जरूरी काम से मोटरसाइकिल पर निकले थे। जलडीहा गांव के पास मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आशीष को खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देखा। उनकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। ग्रामीणों ने तुरंत जगन्नाथपुर थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता का नाम सुदर्शन लागुरी है।
क्षेत्र में शोक का माहौल, स्पीड ब्रेकर और गश्त की मांग
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सड़क पर एक जोरदार आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।
ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार वाहनों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।