मानवाधिकार मामलों के वकील एसके झा।
मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया था। मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर 15 मई 2024 को एक नवजात शिशु को कुत्तों ने नोच-नोचकर खा लिया था। इस दर्दनाक घटना के दौरान अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा कर
.
ये पहली बार नहीं था, जब ऐसी घटना हुई थी। इससे पहले 15 जनवरी 2024 को भी इसी तरह की एक घटना घटी थी। दोनों मामलों में मानवाधिकार मामलों के वकील एस.के. झा ने राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर की थी।
एसएसपी को नोटिस जारी कर 12 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए अहियापुर थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां (केस नंबर 75/24, 1429/24 और 1500/24) दर्ज की गईं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को नोटिस जारी कर 12 मार्च तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आयोग लगातार जिला प्रशासन से रिपोर्ट की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
वकील एस.के. झा ने इस घटना को मानवता को तार-तार करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकियां तो दर्ज की गईं, लेकिन मानवाधिकार आयोग को अब तक कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। आयोग ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का भी निर्देश दिया है।