Traffic system will remain changed in Gorakhpur city today | गोरखपुर शहर में आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: रवि किशन के पक्ष में रोड शो करेंगे सीएम योगी, गाड़ियों की पार्किंग की जगह भी तय – Gorakhpur News


गोरखपुर शहर में आज शाम में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में रोड करेंगे। उनका रोड शो टाउनहाल चौराहे से शुरू होगा, जोकि घोष कंपनी, ​रेती रोड, नखास, बक्शीपुर, अग्रसेन तिराहे, अली नगर से होत

.

ऐसे में इस दौरान शाम 4 बजे से रोड शो खत्म होने तक इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान इस रूट पर सभी तरह के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। जबकि, इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों को अन्य रूट से डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।

इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

  • कचहरी चौराहा से टाउनहाल की तरफ सभी प्रकार के बाहन रोड-शो खत्म होने तक डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन शास्त्री चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • कचहरी चौराहा से टाउनहाल होकर अग्रसेन तिराहा की तरफ जाने वाले वाहन सभी प्रकार के वाहन रोड शो खत्म होने तक डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन गोलघर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • घोष कंपनी चौराहा से टाउन हाल की तरफ सभी प्रकार वाहन डायवर्ट रहेगे। ये वाहन घोष कंपनी चौराहा से शास्त्री चौराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगें।
  • शास्त्री चौराहा से घोष कंपनी होकर सदर अस्पताल जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन बेतियाहाता होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • घंटाघर चौराहा से शाहमारूफ तिराहा और रेती चौराहा की रोड शो खत्म होने तक डायवर्ट रहेगें। ये वाहन मदरसा चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • लालडिग्गी से रेती चौराहा की रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेंगे। ये वाहन मदरसा चौक/साहबगंज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • खुनीपुर से नखास की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेगें। ये वाहन साहबगंज की तरफ डायवर्ट किए जाएंगें।
  • बक्शीपुर से नखास चौक की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेगें। यह वाहन चौरहिया गोला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • अलीनगर चौराहा/थवई के पुल से बक्शीपुर की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। ये वाहन चरनलाल चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • अग्रसेन तिराहा/जुबली तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेगें। ये वाहन टाउनहाल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • टाउनहाल तिराहा से अग्रसेन तिराहा की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेगें। ये वाहन कचहरी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
  • विजय चौराहा से अग्रसेन तिराहा की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। ये वाहन अलीनगर/सुमेर सागर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें
  • सुमेर सागर तिराहा/गोलघर चौराहा से विजय चौराहा की तरफ रोड शो खत्म होने तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। ये वाहन धर्मशाला चौक, जटाशंकर तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

  • VIP वाहनों की पार्किंग कचहरी क्लब में पार्क होगी।
  • अन्य वाहनों की पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, महराणा प्रताप इंटर कालेज और गोलघर रोड के दोनों तरफ।

यहां होगी बसों की पार्किंग

  • असुरन और बरगदवा की तरफ जाने वाले बसे काली मंदिर तिराहा पर सवारी उतारकर कार्मल रोड पर पार्क होगी।
  • मोहददीपुर की तरफ से आने वाले बसे हरिओम नगर पर सवारी उतारकर सिविल लाइन और पुराना आरटीओ रोड पर पार्क होगी।
  • टीपी नगर की तरफ से आने वाले बसे शास्त्री चौराहा पर सवारी उतारकर शास्त्री रोड के दोनों तरफ पार्क होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *