Traffic restrictions will be implemented in Bihar Sharif from today, know the alternative route | नालंदा में चिरागा मेले को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव: 12 अप्रैल तक कई रास्तों में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, देंखें रूट और पार्किंग स्थल – Nalanda News

चिरागा मेले को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

बिहारशरीफ शहर में आगामी चादर जुलूस और प्रसिद्ध चिरागा मेला के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष यातायात नियंत्रण योजना जारी की है। अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ के निर्देशानुसार बड़ी दरगाह में आयोजित होने वाले इस वार्षिक

.

प्रतिबंधित मार्ग और वाहन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला अवधि के दौरान शहर के भीतर बड़े व्यावसायिक और सवारी वाहनों जैसे बस, ट्रक, ट्रैक्टर और पिक-अप वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। इसके अलावा निम्नलिखित मार्गों पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा:

12 अप्रैल तक लागू रहेगा बदला हुआ यातायात नियम।

12 अप्रैल तक लागू रहेगा बदला हुआ यातायात नियम।

– सोगरा कॉलेज से नदी मोड़ की ओर सभी वाहनों का आवागमन।

– मणिराम अखाड़ा से नदी मोड़ की दिशा में सभी प्रकार के वाहन।

– कुमार सिनेमा तिराहा से पुलपर चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, गाँधी मैदान होते हुए भरावपर तक का मार्ग।

– मछली मार्केट, एल.आई.सी. ऑफिस तथा लहेरी थाना से भरावपर की ओर जाने वाले वाहन।

वैकल्पिक मार्ग-:

यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है:

1. बिहार थाना से पुलपर की ओर आने वाले वाहन, विशेषकर ऑटो और टोटो, कुमार सिनेमा से धनेश्वर घाट होते हुए भैसासूर की ओर जा सकेंगे।

2. चोरा बगीचा से आने वाले छोटे वाहन लहेरी थाना के पास से साहन कुआँ होते हुए मछली मार्केट की ओर जाएंगे।

3. अस्पताल चौक से भरावपर आने वाले वाहन सरकारी बस स्टैंड के पास से बी-2 मॉल की दिशा में मुड़ सकेंगे।

ड्रॉप गेट और पार्किंग स्थल

मेले में आने वाले दर्शकों के लिए चार विशेष ड्रॉप गेट स्थापित किए गए हैं:

– कारगिल बस स्टैंड के पास तीनमुहानी पर।

– सोगरा कॉलेज मोड़।

– बाबा मणिराम अखाड़ा तिनमुहानी के पास।

– पी.एम.एस. कॉलेज के बगल से पहाड़पुरा जाने वाले मुख्य मार्ग के मोड़ पर।

*वाहनों की पार्किंग के लिए दो प्रमुख स्थान निर्धारित किए गए हैं:*

– सोगरा कॉलेज मैदान, बिहारशरीफ।

– कारगिल बस स्टैंड, बिहारशरीफ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *