Traffic police received 50 helmets and 25 hand beacon lights | ट्रैफिक पुलिस को 50 हेलमेट और 25 हैंड बीकन लाइट मिले – Motihari (East Champaran) News


.

आईसीआईसीआई लोंबार्ड कंपनी की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत बुधवार को मोतिहारी में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को 50 रेन कोट एवं ट्रैफिक संचालित करने के लिए 25 हैंड बेकन लाइट दिया गया। आईसीआईसीआई लोंबार्ड के सीएसआर के अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी सामाजिक दायित्वों के प्रति काफी सजग है। इस बरसात के मौसम में ट्रैफिक पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वे सुविधापूर्वक अपना कार्य कर सकें, इसके लिए उन्हें ट्रैफिक संचालित करने के लिए हैंड लाइट एवं रेन कोट उपलब्ध कराया गया है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस की ओर से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के डिप्टी वाईस प्रेसिडेंट शैलेन्द्र शर्मा ने यह सामग्री ट्रैफिक डिप्टी एसपी अभिषेक कुमार के सम्मुख उपलब्ध कराई। मौके पर पुलिस मुख्यालय पटना से रवि शंकर कुमार उपस्थित थे। कंपनी के डिप्टी वाईस प्रेसिडेंट ने बताया कि इससे पहले मोतिहारी मोबाइल पुलिस को 100 हेलमेट भी दिया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *