Traffic police conducted intensive checking campaign in Mau | मऊ में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर काटा 10 हजार का चालान – Mau News

मऊ में यातायात पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया है। 3 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा नशे की हालत में गाड़ी चल

.

इस अभियान के तहत बुधवार की देर शाम को नगर क्षेत्र के विभिन्न तिराहे और चौराहे के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग की गई। जिसमें नशे की हालत में मोटरसाइकिल चलाने वालों को रोककर ब्रेथ एनेलाइजर से चेक किया गया और BAC की मात्रा 30 से अधिक होने पर संबंधित गाड़ी का चालान किया गया।

यह कार्रवाई सीओ ट्रैफिक शीतला प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार ट्रैफिक इंचार्ज एसएस पाण्डेय के नेतृत्व में कई गयी है। जिसमें नशे की हालत में दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाना कई लोगों को भारी पड़ गया। यह अभियान पिछले 3 सितंबर से चल रहा है। इसी के साथ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई 17 सितंबर तक लगातार की जाएगी।

यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से चारों तरफ हंगामा मच गया। शराब और बीयर की दुकान पर खरीदारी कर रहे लोग वहाँ अचानक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। लेकिन दुकान के सामने जिसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी, उनको अपनी बाइक लेने आना पड़ा। उसी समय पुलिस ने चेक कर के सभी गाड़ियों का चालान कर दिया।

इसको लेकर यातायात सीओ ट्रैफिक शीतला प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि एडीजी ट्रैफिक के आदेश के क्रम में 3 तारीख से लेकर 17 तारीख तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से ओवर स्पीडिंग और ड्रिंक एण्ड ड्राइव के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *