बजरा स्थित न्यू पंचवटी ज्वेलर्स में 14 जून को हुई लूट की घटना को लेकर शहर के सोना-चांदी व्यापारी अब उग्र होने लगे हैं। उनका कहना है कि पुलिस अगर जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। शहर के सभी ज्वेलर्स अपनी
.
प्रशासन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सका है, सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। वहीं, रविवार को सोना-चांदी व्यवसाय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी चंदन सिन्हा से भी मुलाकात की। उनके साथ पीड़ित दुकानदार दीपक साव भी थे। सबने एसएसपी से आग्रह किया गया कि ज्वेलरी दुकान में हुई लूट में शामिल अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और लूट का समान बरामद किया जाए। इस घटना के बाद से व्यापारियों में भय व्याप्त है। व्यापारियों ने एसएसपी से कहा कि अगर गिरफ्तारी में देर होती है तो व्यापारी आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। एसएसपी से मिलने वालों में संतोष कुमार सोनी, गोपाल सोनी सहित अन्य शामिल थे।
बजरा में न्यू पंचवटी ज्वेलर्स में लूट का मामला