Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained | टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कीमत ₹32.58 लाख: MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, मारुति इन्विक्टो से मुकाबला


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (2 मई) अपनी पॉपुलर हाईब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह 21.1kmpl का माइलेज देती है।

MPV का स्पेशल एडिशन फुली लोडेड ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट पर बेस्ड है और सिर्फ जुलाई-2025 तक बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा। टोयोटा ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए रखी है, स्टैंडर्ड वैरिएंट से 1.24 लाख रुपए ज्यादा है।

कंपनी हाइक्रॉस के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल या 2,20,000 किमी तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी देती है। इसके अलावा हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दी जाती है।

इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन का मुकाबला मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगा। वहीं, इसे किआ कैरेंस, मारुति XL6, मारुति एर्टिगा और टोयोटा रुमियन के प्रीमियम विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।

एक्सटीरियर: ओवरऑल SUV-सेंट्रिक डिजाइन

इनोवा हाईक्रॉस के स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। सुपर वाइट और ब्लैक रूफ डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन के साथ इसका ओवरऑल SUV-सेंट्रिक डिजाइन है। स्पेशल एडिशन में इसके फ्रंट में कॉन्ट्रास्ट एलिमेंट्स के साथ ब्लैक कलर में एक बड़ा ग्रिल है, जो स्लीकर LED हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है। कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, बोनट पर ब्लैक ‘इनोवा’ ब्रांडिंग, फ्रंट में सिल्वर और रियर में फॉक्स स्किड प्लेट, व्हील आर्क क्लेडिंग पर सिल्वर एलिमेंट्स, (ORVM) पर क्रोम गार्निश, टेलगेट पर ‘एक्सक्लूसिव’ बैजिंग और बूट लिड पर क्रोम गार्निश दी गई है। इनोवा हाइक्रॉस के डाइमेंशंस की बात करें तो ये इनोवा क्रिस्टा से साइज में बड़ी है। इनोवा हाइक्रॉस 20mm लंबी, 20mm चौड़ी है और इसमें 100mm व्हीलबेस है।

इंटीरियर: 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

डुअल-टोन इंटीरियर के साथ नया वायरलेस फोन चार्जर, फुटवेल लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर दिया गया है, ये सभी फीचर स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं मिलते हैं। इनके अलावा इसमें इनोवा हाईक्रॉस ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं।

इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम सीट्स, सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीट्स, मूड लाइटिंग और एक पावर्ड टेलगेट जैसे कई शानदार इंटीरियर फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा, कार में वायरलेस एपल कारप्ले, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर सनशेड, फ्रंट LED फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर : 6 एयरबैग और डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल

इनोवा हाइक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ABS के साथ EBD और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।

परफॉर्मेंस: 21.1kmpl का माइलेज और 172hp की पावर

कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर का फोर-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 172hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

इसके अलावा कार के हायर वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो 21.1kmpl का माइलेज और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देता है। यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

CVT के साथ नया TNGA 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर गैसोलीन इंजन 174hp की पावर देता है। जबकि ई-ड्राइव के साथ 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन की मैक्सिमम पावर 186hp है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *