Toyota Glanza Price 2025; Car Specifications & Features Explained | टोयोटा ग्लैंजा के सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे: प्रीमियम हैचबैक में CNG के साथ 30.61km/kg का माइलेज, कीमत ₹6.90 से शुरू


नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा को अपडेट कर दिया है। कंपनी की इस पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार सभी वैरिएंट्स- E,S,G और V में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। इससे ये कार अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी का दावा है कि कार CNG ऑप्शन के साथ 30.61km/kg का माइलेज देती है।

इसके साथ ही टोयोटा ने एक नया ‘प्रेस्टीज पैकेज’ भी लॉन्च किया है। 31 जुलाई तक मिलने वाले इस पैकेज में आपको डोर वाइजर, क्रोम और ब्लैक कलर के एसेंट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर लैंप गार्निश, ORVM और फेंडर के लिए क्रोम गार्निश, रियर स्किड प्लेट, इल्युमिनेटेड डोर सिल्स और लोअर ग्रिल गार्निश जैसी एसेसरीज मिलेंगी। टोयोटा ने हाल ही में ऐसा ही पैकेज हाइराइडर के लिए भी पेश किया था।

टोयोटा ग्लैंजा में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

टोयोटा ग्लैंजा में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

एक्स-शोरूम कीमत 6.90 से 10 लाख रुपए

अपडेटेड ग्लैंजा की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 10 लाख रुपए तक जाती है। हैचबैक का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोएन C3 क्रॉस – हैचबैक से है। टोयोटा कार के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है, जिसे 5 साल या 2.2 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • सेफ्टी: 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड और कर्टेन) स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर।
  • इंफोटेनमेंट: 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट और प्रीमियम 4-स्पीकर साउंड सिस्टम।
  • कम्फर्ट: ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर विंडो।
  • टेक्नोलॉजी: हेड्स-अप डिस्प्ले और टोयोटा का i-Connect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (रिमोट लॉक/अनलॉक, व्हीकल ट्रैकिंग आदि)।
  • एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, और अलॉय व्हील्स (टॉप वेरिएंट में)।
  • अन्य: इलेक्ट्रिक ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), कीलेस एंट्री, और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप।

परफॉर्मेंस: पेट्रोल में 22.35kmpl और CNG में 30.61km/kg का माइलेज

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।

मैनुअल वैरिएंट: 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कार सिटी और हाईवे दोनों पर अच्छा रिस्पॉन्स देती है। पिकअप थोड़ा स्मूद है, लेकिन स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए ये ज्यादा एक्साइटिंग नहीं है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इसे करीब 12-13 सेकेंड लगते हैं।

AMT वैरिएंट: ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वालों के लिए ये आसान और कंफर्टेबल है, खासकर ट्रैफिक में। हालांकि, गियर शिफ्टिंग में थोड़ा लेग फील होता है, जो स्पीड लवर्स को थोड़ा निराश कर सकती है। मैनुअल वैरिएंट में 22.35kmpl और AMT में 22.94kmpl का माइलेज मिलता है।

CNG वैरिएंट: जो लोग फ्यूल बचत करना चाहते हैं, उनके लिए CNG ऑप्शन शानदार है। इसमें पावर थोड़ी कम (करीब 68-70bhp) हो जाती है, लेकिन 30.61km/kg का माइलेज इसे किफायती बनाता है। परफॉर्मेंस में थोड़ी समझौता करना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *